Social Dilemma”
वो खींच लेते हैं आबरू ,सड़क पर
और संकोच तक नही है ,जताने को
हम गली तक क्या गए ,दिलरुबा संग
बड़ी हैरत है, ज़माने को !!
वो खींच लेते हैं आबरू ,सड़क पर
और संकोच तक नही है ,जताने को
हम गली तक क्या गए ,दिलरुबा संग
बड़ी हैरत है, ज़माने को !!
BEST HEART TOUCHING SHAYARI 2022 |
💗💗💗
कमरें बड़े हैं ज़िंदगी के,
फिर भी हम, एक कोने में दुबक के बैठे हैं
कुर्सियां हैं ,सोफे हैं,और लोग भी हैं!
फिर भी हम, कितने खिसक के बैठे हैं।
💗💗💗
मेरे मुस्कुराहट के पर्दे
अब घिस चुके हैं!
मेरे अंदर का दर्द
अब झलकता रहता है!!
💗💗💗
शख़्स की ज़बान पर अमल करना छोड़ दे गोया,
आंखों की हरकतें लफ्ज़ो के मायने बदल देती हैं!
💗💗💗
इक शाम ने मुझे बैठ जाने को कही..
मैं बैठा,
और बैठा रहा देर तलक अंधियारे में।
💗💗💗
Thank you so much for visiting on this page